UP चुनाव : मायावती ने आजाद के करीबी को तोड़ा, मीरापुर से बनाया उम्मीदवार , मिल्किपुर से राम गोपाल वर्मा को टिकट
UP चुनाव : मायावती ने आजाद के करीबी को तोड़ा, मीरापुर से बनाया उम्मीदवार , मिल्किपुर से राम गोपाल वर्मा को टिकट :
यू पी उपचुनाव को लेकर बी एस पी ने दो जगहों से अपने प्रत्याशी की घोषणा की है , पार्टी ने राम गोपाल कोरी को मिल्किपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है , रविवार को प्रदेश अध्य्क्ष विश्वनाथ पाल के साथ रामगोपाल कोरी ने मायावती से मुलाकात की थी, इसके बाद से कयास लग रहे थे की उन्हे टिकट मिल गया है , अब जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी घोषणा के बाद इस पर मोहर लगा दी , 2017 में रामगोपाल कोरी पहले भी चुनाव लड़ चुके है।
एक बार फिर बसपा ने रामगोपाल कोरी पर अपना दांव लगाया है , बहुजन समाज पार्टी ने मिल्किपुर
सुरक्षित सीट के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं