Social Media Influencer Rape Case
Social Media Influencer GangRape Case
बलत्कार बहुत ही घिनोना अपराध है। लेकिन फिर भी दुनिया में रोज़ बलत्कार हो रहे है। पुलिस के अनुसार दुनिया में हर रोज़ एक लाख महिलाओं के साथ बलत्कार होता है।
यही एक घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की उभरती हुई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के साथ नेपाल की एक होटल में सामूहिक बलत्कार (gang rape) का मामला सामने आया, पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया की उसके साथ 6 लोगों ने मारपीट की और उसके साथ बलत्कार किया , जिनमे से 2 नेपाली थे और चार भारतीय मुल्क के थे।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर युवती ने बताया की वेह नेपाल घूमने गई थी। वहां वेह होटल मेँ ठहरी हुई थी। घूमते समय वेह वहाँ कसीनो, बार इन जगह पे गई , होटल जाते समय 6 लोगों ने महिला का होटल तक पीछा किया और मौका मिलते ही कमरे के अंदर घुस आये और उसके साथ मारपीट करने लगे बारी - बारी से उसके साथ बलत्कार करने लगे । जब महिला नेपाल से लौटी तो तुरंत पुलिस थाने में पहुँच कर उन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बलत्कार जैसे अपराध से सारी महिला परेशान है, लड़कियों को घर से बाहर जानें नही दिया जाता, उन्हें घर में केद करके रखा जाता है। बलत्कार को लेकर सरकार भी चुप्पी साध लेती है । आजकल स्टार्स के साथ बलत्कार होने लग रहे है, तो सोचो आम लड़कियो का क्या हाल होता होगा। अच्छा महिलाओ को भी ऐसी जगहों पर जाना शोभा नही देता।
महिला को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी पड़ेगी, इस बात के लिए हम पुलिस को जिम्मेदार नही ठहरा सकते , महिलाओं को अपने साथ काली मिर्च का घोल या कोई भी ऐसी चीज़ जो उन्हें समय पर बचा सके साथी लेकर बाहर निकलना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं