Sex racket का भांडा फोड़
Sex Racket का भांडा फोड़ : यू पी के प्रयाग राज में स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ करते हुए यूगाँडा की एक महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त DCP दीपक भूकर ने बताया की सिविल लाइंस और महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार एक गुप्त सूचना के आधार पर यह अभीयान चलाया जिसमे उन्होंने कई सेंटर को निशाना बनाया ।
DCP दीपक भूकर के मताबिक इन स्पा सेंटरों में अनेतिक गति विधिया हो रही थी । सिविल लाइन्स के पास बनी बिलडींग में चल रहे चार स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए 20 आरोपी को गिरफ़्तार किया , जिनमे 13 लड़की और सात लड़के शामिल है
इनमे एक लड़की दूसरे शहर की भी है । बिलडिंग में दूसरे फ्लोर पे लम्बे समय से स्पा सेंटर चल रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं