Samajvaadi Party के नेता पर लगा बलत्ककार का आरोप
SP Samaajvaadi Party के नेता पर लगा नाबालिग से बलत्ककार का आरोप : यूपी के कन्नौज में नाबालिग से रैप कैस में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नवाब सिंह यादव जेल मैं बंद है , जिससे अखिलेश यादव बहुत नाराज है , उनका कहना है , यह BJP की चाल है उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए।
DNA Test Report Positive
दो दिन पहले आयी (DNA) टेस्ट रिपोर्ट में नवाब सिंह और रैप पीड़िता का सैंपल मैच हुआ है, इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया की नाबालिग के साथ रैप हुआ है , रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद BJP, SP को खूब ताना कस रही है , इस मुद्दे पर खूब बयान बाजी देखने को मिल रही है।
DNA test पर बोले अखिलेश
अखिलेश ने लिखा -" आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म जान लेते, DNA का मतलब Deoxyribonucleic Acid वैसे जानते होते तो भी न बोल पाते , अरबो - खरबों में संसद - विधायक की भर्ती कराने वाले लोग , जितना कम बोले उतने में ही उनकी इज्जत है, ज्यादा बोलने वाले को ज्यादा सुनना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं