Samaajvaadi Party के नेता पर एक महिला ने बलत्कार का आरोप लगाया
Samaajvaadi Party के नेता पर एक महिला ने बलत्कार का आरोप लगाया
आज देश में बलत्कार की संख्या इतनी बढ़ गयी है, देश में आय दिन बलत्कार हो रहे है, यही एक महिला का बलत्कार (SP) के नेता ने कर दिया। पुलिस ने महिला से जब पूछताछ करी तो महिला द्वारा बताया गया की (SP) के नेता ने उनका कई बार शोषण किया, उनका कई बार बलत्कार किया और ब्लैकमेल भी करते थे, जान से मारने की भी धमकी देते थे। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल में डाल दिया । और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी जाँच शुरू हो गई।
समाजवादी पार्टी (SP) अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है। जब अखिलेश यादव का कार्यकाल था, तो उन्होंने यू पी की जनता के लिए बहुत से कार्य किये लेकिन आज उनकी पार्टी के मंत्री ने उन्हे जनता के सामने शर्मसार कर दिया उनकी पार्टी के नेता पर बलत्कार का आरोप लगा और उन्हे जेल में बंद कर दिया।
आज कल नेताओं के चाल चलन ठीक नही लग रहे । जब चुनाव मेँ जनता के सामने वोट माँगने जाते है तो, महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, शारीरिक शोषण पर खूब भाषण देते है , मगर खुद ही महिलाओं का शोषण कर रहे है, उनका बलत्कार कर रहे है, उनकी ह्त्या कर रहे है, रक्षक खुद ही भक्षक बन गए है।
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की खूब खिल्ली उड़ रही है, लोग उन्हे खूब ताना दे रहे है, अखिलेश यादव जनता को जवाब दे - दे कर थक चुके है, इधर बी जे पी भी उन्हे खूब सुना रही है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आरोपी को बक्शा नही जाएगा । और (SP) पर ताना कसते हुए कहा ... " इन लोगों को सत्ता चाहिए, बहु बेटियों की इज़्ज़त लूटने वाले जनता की क्या सेवा करेंगें "।
कोई टिप्पणी नहीं