Police Government Exam close
Civil police government exam close : विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए पांच दिनों तक चली भर्ती परीक्षा समाप्त हो गई है । इस परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थी ने भाग लिया । राज्य सरकार ने इसे अपने इतिहास की " सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा " बताया है ।
पांच दिन तक चली सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद सी एम योगी ने निशपक्ष सभी विद्यर्थि को बधाई दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं