Paris Paralympics 2024 : भारत का क्लब थ्रो में डबल धमाका , धर्मवीर ने जीता गोल्ड, प्रणव सूरमा को सिल्वर, कुल मेडल हुए 24
Paris Paralympics 2024 : भारत का क्लब थ्रो में डबल धमाका , धर्मवीर ने जीता गोल्ड, प्रणव सूरमा को सिल्वर, कुल मेडल हुए 24
पेरिस पेरालम्पिक 2024 के सातवे दिन यानी 4 अगस्त (बुधवार) को भी भारतीय खिलाडी छाए रहे , मेंस क्लब थ्रो (F51) में धर्मवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता , धर्मवीर ने अपने चौथे प्रयास में 34.92 मीटर का थ्रो किया , इसी ईवेंट में भारत के प्रणव सूरमा सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे ।
धर्मवीर सिंह |
प्रणव ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में 34.59 मीटर का थ्रो किया, सर्बिया के जेलफो ब्रोज मेडल जीतने में सफल रहे , जिनका बेस्ट थ्रो 34.18 मीटर रहा , एक अन्य भारतीय अमित कुमार saroha ने निराश किया और वेह दस नंबर पर रहे । भारत अब तक 5 गोल्ड, 8 सिल्वर, 11 मेडल जीत चुका है।
भारत है 13 वे स्थान पर
भारत इस समय पेरालम्पिक में 13 वे स्थान पर है, पहले स्थान पर चाइना 🇨🇳 है , चीन इस समय 135 मेडल जीत चुका है, वही दूसरे नंबर पर ब्रिटेन 🇬🇧 है और तीसरे स्थान पर अमेरिका है,
कोई टिप्पणी नहीं