Organic केला बेच कर किसान करता है, हर महीने 10 लाख रुपये की आमदनी
Organic केला बेच कर किसान करता है, हर महीने 10 लाख रुपये की आमदनी ।
दोस्तों अगर हम खेती की बात करे तो, हम जो खेती पहले करते थे, उनमे और आज में ज़मीन आसमान का फर्क है, परमपरागत खेती अब गुजरे वक्त की बात हो गई है, आज कल प्रक्रतिक और उन्नत खेती का जमाना है, प्राक्रतिक खेती के इन्ही फायदों से प्रभावित होकर किसान पूरनलाल ने अपने खेत में प्राक्रतिक पद्धति से केले की खेती करना प्रारंभ की, केले बेचकर किसान ने एक एकड में केले की पदावर बेचकर 4 लाख रुपये कमा लिए है।
किसान से केला व्यापारी बनने वाले पूरनलाल इनवाती मध्यप्रदेश के छि दवाडा जिले के हररई ब्लॉक के भुनका गाँव के रहने वाले थे, पूरनलाल केले के साथ - साथ अन्य सब्जियां भी बोते है ।
ऑर्गेनिक फार्मईंग
वैसे भी आजकल ऑर्गेनिक तरीके से खेती का चलन चल रहा है, अगर कोई व्यक्ति ऑर्गेनिक तरीके से खेती करे , तो उसको और फायदा पहुचें गा, क्यूँकी हर व्यक्ति चाहता है, की वोह केमिकल न खाये, क्यूँकी आजकल खेती में हम जहर डाल रहे है, जिससे कई बीमारी हो रही है
। इसलिए कई जगह ऑर्गेनिक तरीके से खेती हो रही है।
छिंदवाड़ा केला मंडी नाम से फेमस
पूरनलाल कहते है , उनका केला जबलपुर मंडी में 'छिंदवाड़ा का केला' नाम से फेमस है, इसी कारण वेह अपने प्राक्रतिक केले को महँगा बेचते है। सामान्य केले की तुलना मेँ। इससे उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है।
10 लाख रुपये की साल की आमदनी
पूरनलाल हर साल 10 लाख रुपये की आमदनी करते है, उनके पास 6 एकड जमीन है, वेह तरह - तरह की फल सब्जियां बोते है, जिससे उनको खूब मुनाफा होता है।
वे फल और सब्जियों के साथ साथ मुर्गा, बकरी, और मछली पालन भी करते है। उनका अपना व्यवसाय है, उनकी प्रक्रतिक खेती से प्रभावित होकर दूर - दूर से लोग उनके पास परामर्श लेने आते है
कोई टिप्पणी नहीं