Lucknow Murder Case
Lucknow Murder Case : लखनऊ की यूनिवर्सिटी में 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत , हॉस्टल के कमरे में मिला शव।
लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 19 वर्षिय छात्रा का शव बरामद किया गया, संदिग्ध पारिस्थिति में लड़की को बेहोशी की हालत में कमरे में पाया गया । वह LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी , उनका शव उनके हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला , छात्रा IPS ऑफसर की बेटी थी, जो NIA( नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ) में दिल्ली में IG के पद पर है।
आज IPS ऑफिसर ने अपनी बेटी को खोया है, कल हमारी बेटी भी हो सकती है, इसलिए अपनी बच्चियो का खास ख्याल रखे उन्हे बताए की बाहर की दुनिया कैसी है । उनकी संगति के बारे में पता करे। उनसे कहे की अच्छी संगत में रहे । क्यूंकि बाहर की दुनिया महिलाओ के लिए सुरक्षित नही है। कदम - कदम पर खतरा है। इसलिए सावधान रहे , सतर्क रहे।
कोई टिप्पणी नहीं