Kolkata Rape Case : आरोपी को बचाने की साजिश
Kolkata Rape Case : आरोपी को बचाने की साजिश -
लड़कियो के लिए पूरी दुनिया बहुत दुख दाई है, क्यूँकि महिलाओ के लिए जीवन बहुत कठिनाईयों से भरा होता है, आय दिन उन्हे नई मुसीबतो का सामना करना पड़ता है, महिलाए कही सुरक्षित नही है, आय दिन उनका शोषण होता रहता है, उन्हे कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है, कई बार तो जीवन जीना दुरभर हो जाता है।
कोलकाता में आर जी मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और ह्त्या में आरोपी गिरफ्तार हो गया था, और उसके कई टेस्ट चल रहे थे, लेकिन आरोपी संजय राय ने मना कर दिया, उसने कहा की मैने कोई रेप नही किया और न ही मैने ह्त्या करी है, इस मामले को लेकर बहुत सी साजिश चल रही है, मृत लड़की के पिता ने भी आरोप लगाए थे की उनकी बेटी के मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
सी बी आई ने संजय राय का नार्को टेस्ट कराने की अपील कोर्ट में डाली थी लेकिन कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया , इसका मतलब कोई न कोई संजय को बचाने की कोशिश कर रहा है, तभी उसका टेस्ट होने नही दिया , इसका मतलब संजय को बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है।
संजय राय दरसल सरकार के लिए काम करता था, उसके कई नेटवर्क होंगे, वेह पुलिस के लिए हेल्प भी करता था, आधा पुलिस था, इसलिए कुछ लोग संजय रॉय को बचाने की कोशिश कर रहे है, उसे जेल से बाहर निकलने की कोशिश में लगे हुए है। इस विवाद का पता जनता को लग गया खूब विवाद हो रहा इस मामले को लेकर।
लेकिन एक पिता ने अपनी बेटी को, एक भाई ने अपनी बहन को, और एक दोस्त ने अपनी दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया, वेह बेटी जो अपने पिता का सहारा थी, मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर थी, एक हैवान का शिकार बन गयी, हमेशा के लिए अपने पिता को छोङ कर चली गयी बेटी की याद में आज भी माता पिता फूट फूटकर रोते है, और उसे इंसाफ दिलाने के लिए जंग लड़ रहे। उनके साथ पूरा देश खड़ा है।
लेकिन उनकी बेटी अब कभी नही आने वाली।
कोई टिप्पणी नहीं