Jammu & Kashmir : मोदी जी 42 साल मे पहली बार करेंगे कश्मीर मेँ रैली ।
Jammu & Kashmir : मोदी जी 42 साल मे पहली बार करेंगे कश्मीर मेँ रैली ।
जम्मू कश्मीर को भारत का ताज कहा जाता है। जम्मू कश्मीर को लेकर खूब विवाद होता रहा। हमारे भारत देश के सिपहियो ने कश्मीर के लिए अपनी जान तक देदी। इसलिए जम्मू कश्मीर स्वतंत्र रहा। कही सालो से वहा इलेक्शन नही हुए । लेकिन मोदी गोरमिंट के आने के बाद कश्मीर भारत का हो गया।
कश्मीर चुनाव
प्रधनमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के डोडा मेँ एक बड़ी चुनावी रैली के लिए पहुचेंगे, डोडा के बड़े स्टेडियम में यह रैली सम्पन्न होगी, पिछले 42 साल में ऐसा पहली बार हो रहा , जब कोई प्रधान मंत्री डोडा शेहर मेँ चुनावी रैली के लिए आएंगे।
डोडा शहर के बाद वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में रैली करेंगे , मोदी जी रैली के लिए जा रहे है, इसलिए दो ज़िलों मैं मल्टी लेयर सुरक्षा की गई है।
केन्द्रीय खनन एवं कोयला मंत्री, और बी जे पी के चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी ने कहा -" पिछले 42 साल में पहली बार ऐसा होगा जब कोई प्रधानमंत्री चुनावी यात्रा करेंगे, यह बहुत एहम दिन है मोदी जी के लिए, " इससे पहले यात्रा सन् 1982 में हुई थी, वहां के लोग काफी खुश है, उनके स्वागत सतकार की पूरी तैयारी की जा रही है।
18 सितम्बर को कश्मीर मे इलेक्शन
18 सितम्बर से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे है, कश्मीर मे आठ विधान सभा सीटो पर वोटिंग होगी, जिसमे डोडा , किश्तवाडा और रामबन शामिल है । चुनाव तीन चरणों में 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और 1 अक्तूबर को होंगे, और मत की गिनती 8 अक्तूबर को होगी ।
कश्मीर में दस साल बाद इलेक्शन होने जा रहे है, अब कश्मीर एक केन्द्र शाशित प्रदेश बनने जा रहा है, वहां के लोग काफ़ी खुश है, लोगो में बहुत उत्साह है, सड़कों पर काफ़ी खुशियाँ है, लोग बस अब मतदान का इंतज़ार कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं