ICC World's Test Championship Final Date Fix
ICC World's Test Championship Final Date Fix : कब और कहा खेला जाएगा ICC Worlds Test Championship का फाइनल , तारीख का हो गया एलान।
आई सी सी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मैच अगले साल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा ।
इसके अलावा 16 जून इन ऐतिहासिक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है । आई सी सी ने इसका एलान कर दिया है।
भारत कई बार फाइनल में आके हार चुकी है , यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है , भारत सारी टीमों को हराकर फाइनल में पहुच जाती पर फाइनल में आके हार जाती है , हमारे खिलाड़ी फाइनल में आके इतना घटिया प्रदर्शन करते है जिसकी कोई हद नही , पिछले दो बार फाइनल मे आके हार चुके है
एक बार New Zealand और एक बार England दोनों टीमों से फाइनल में आके हम हार गए थे। खैर अब इस बार हम फाइनल ज़रुर जीतेंगे रोहित शर्मा का कहना है। जो galti पहले हो चुकी है अब दोबारा नही होंगी ।
अभी हम अंक तालिका में सबसे ऊपर है । आशा करते है हम आने वाले मैचों में भी हम ऊपर रहे । हमारा अगला मैच बंगलादेश देश से 19 सितम्बर को है। दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे , बांग्लादेश अभी पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हरा कर आयी है।
कोई टिप्पणी नहीं