Govt. सरकारी नौकरी के लिए लोग पागल, नौकरी पाने के लिए लोग आत्महत्या कर लेते है
Govt. सरकारी नौकरी के लिए लोग पागल, नौकरी पाने के लिए लोग आत्महत्या कर लेते है ।
आज कल नौकरी मिलना इतना मुश्किल हो गया है, व्यक्ति परेशान हो गया है, आजकल नौकरी इतनी जरूरी है, क्यूँकी बिना नौकरी के लड़की नही मिलती, शादी नही होती और घर में इज्जत नही मिलती, लेकिन भारत मे जन संख्या इतनी बढ़ गई है, जितने लोग है उतनी तो नौकरी भी नही है, जन संख्या के मामले में हमने चाइना को भी पीछे छोङ दिया।
बेरोजगारी |
200 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में, हर एक व्यक्ति को नौकरी चाहिए वोह भी सरकारी, बच्चा पैदा होते ही लोग कहना शुरू कर देते है, " यह बड़ा होकर सरकारी नौकरी करेगा " , इतना प्रेशर देते है, उसको फिर सरकारी नौकरी करनी लेना पड़ता है।
लोग क्यू चाहते है सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी के लिए लोग पागल है, कई बच्चे तो जान तक दे देते है, अगर एग्जाम नही पास कर पाते तो, सरकारी नौकरी को बच्चे यह समझते है, की हमे सरकारी नौकरी में काम नही करना पड़ेगा और हमारी नौकरी भी सुरक्षित रहेगी, उपरी कमाई भी हो जाएगी , गलत तरीके से पैसे भी कमा लेंगे , सोचते है लाइफ सेट हो जाएगी।
Corruption (भ्रष्टाचार)
दोस्तो देश मैं अगर भ्रष्टाचार फैल रहा है तो उसका कारण ही सरकारी नौकरी है, देश में अगर सारी चीज प्राइवेट हो जाए तो भ्रष्टाचार को हम काफि हद तक रोक सकते है, सरकारी नौकरी में अगर हम कोई गलत काम करवाना चाहते है, तो हमे रिश्वत देनी पड़ती है, सरकारी नौकर की जेब भरनी पड़ती है, तब जाकर हमारा काम होता है ।
हम सरकारी नौकरी के बिना भी खुश रह सकते है, देश में बिजनेस को लोग अपना रहे है, जगह जगह स्टार्ट अप हो रहे है, और बजिनेस से लोग काफि पैसा बना रहे है। में आपको बताने वाला हू पांच बिजनेस आईडिया जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है
Blogging
E- Commerce
google web stories
अगर आप यह चीज़े सिख लेते है, तो आप सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। बस आपको थोड़ा समय देना होगा चीज़े सीखने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं