Film Border 2 में Diljit Dosanjh की एंट्री होने वाली है जिससे फैन्स बहुत खुश है
Film Border 2 में Diljit Dosanjh की एंट्री होने वाली है जिससे फैन्स बहुत खुश है:
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' , बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स मूवी मे से एक है, यह भारतीयो सेना पर बनी सबसे पॉपुलर मूवी है, 'गदर'2 की तूफानी कामयबी के बाद सनी देओल ने बॉर्डर 2 अना उनस कर दी , तभी से बॉलीवुड के फेन्स मूवी का इंतज़ार कर रहे है , और अब इस फिल्म में एक ऐसा एक्टर आ गया , जिसका नाम सुनकर फैन्स ओर भी ज्यादा खुश हो गए।
इस साल कामयबी की शानदार फॉर्म में चल रहे दिलजीत दोसाँझ अब बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने जा रहे है, इस धमाकेदार प्रोजेक्ट मे दिलजीत सनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के लिए जंग लड़ते नज़र आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं