Deepika Padukone के घर बेटी का आगमन हुआ
Deepika Padukone के घर बेटी का आगमन हुआ .... माँ बनी दीपिका।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज माँ- बाप बन गए। उन्होंने 8 सितम्बर को लिटिल एंजल को जन्म दिया । भवनानी बेटी का लम्बा इंतज़ार खत्म हो गया । दीपिका और रणवीर पेरेंट्स बने, कपल की खुशियो का ठिकाना नही है , हालांकि कपल ने अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नही की, सूत्रों से पता चला की रणवीर और दीपिका के घर गुड न्यूज़ मिली ।
आज रणवीर और दीपिका को गणपति बप्पा का आशीर्वाद मिल गया। दीपिका माँ बन गई है। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर फरवरी में दे दी थी । और नौ महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद बेटी को जन्म दिया, रणवीर सिंह ने कहा की उन्हे बेटी ही चाहिए, बप्पा ने उनकी सुन ली, उन्होंने तो पहले से ही नाम सोच लिया था ।
जब रणवीर सिंह ने बेटी की पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली तो, तेहलका मच गया, सभी फैन्स बहुत खुश हुए, ये खबर अभी ट्रेंड में चल रही है । सभी लोगो ने उन्हे बधाई दी । मुंबई एचएन रिलायन्स हॉस्पिटल में दीपिका की डेलिएवेरी हुई , सोशल मीडिया पर मीम की बाढ आ गई, कोई ढोलक बजाता तो कोई नागाड़ बजाकर स्वागत करता ।
कोई टिप्पणी नहीं