Bollywood Actor Salmaan Khan के घर Firing
Bollywood Actor Salman Khan के घर Firing : बॉलीवुड के बादशाह सलमान खान के घर दो आदमीयो ने बंदूक से फायरिंग करके फरार हो गए थे , लेकिन पुलिस ने मौक़े पर उन्हे पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया ।
न्यूज़ एजेंसी ANI को आरोपियों के वकील ने बताया की दोनों ने जेल अधिकारी से शिकायत की है , उनके परिवार वालो ने बिहार और महाराष्ट्र सरकार से सुरक्षा की माँग की है।
उनके मताबिक अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से दोनों विकी और सागर को खतरा है, उन्हे मारने की साजिश की जा रही है , हलाकि वकील ने यह नही बताया की जेल मे शूटर को धमकी किस माध्यम से मिली।
इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई के बान्द्रा इलाके में सलमान के घर फायरिंग।
इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है , पर सलमान खान को कोई फर्क नही पड़ता ।
कोई टिप्पणी नहीं