बकरी के साथ किया घिनोना काम
बकरी के साथ किया घिनोना काम : उत्तर प्रदेश के राम पूर जिले में एक लड़के ने पालतु बकरी से हैवनियत कर वारदात को अंजाम दिया , जिसके चलते बकरी लहु लुहान हो गई जेसे ही लोगो को इसकी खबर लगी इलाके में हड़कंप मच गया , आरोपी मौक़े से फरार हो गया था लेकिन कुछ समय बाद पकडा गया । ग्रामीणों ने उन्हे पुलिस को सोप दिया , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को दर्ज़ किया ।
पूरा मामला रामपुर के शाह बाद थाना क्षेत्र का है , जहा रहने वाले विजय सिंह की पालतु बकरी के साथ उसके पड़ोसी शेर सिंह ने हैवनियत कर उसे खून से लत पथ कर दिया । घटना के समय विजय सिंह की पत्नी घरेलू कार्य में व्यस्त थी , बच्ची की चिलाने की आवाज सुनकर वह घटना स्थल पे पहुची तो देखा बकरी खून से लत पथ पड़ी थी , आरोपी वहां से भाग गया।
कोई टिप्पणी नहीं