Bahujan Samaj Party (BSP) strategy for Upcoming Election
BSP supremo Mayavati |
Bahujan Samaj Party (BSP) strategy for Upcoming Election
बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है, बहन कुमारी मायावती उत्तर प्रदेश की लगातार चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी है, उन्होंने लगातार चार बार यू पी के चुनाव जीते थे, पर पिछले कई सालों से उनकी पार्टी भारी शिकस्त का सामना करना पढ़ रहा है, लेकिन उन्होंने हार नही मानी अब वे आने वाले चुनावो की तैयारियों में जुट गई है उनके कार्यकर्ता भी उनका पूरा साथ दे रहे है।
मायावती चुनावी रणनीति (strategy)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) दलितों और आदिवासी समुदायों का समर्थन करती है, बाकी अन्य पार्टीया धर्म और जाति के नाम पर चुनाव लड़ती है, इसलिए बसपा को आने वाले चुनाव में मुस्लिमो, दलितों और अन्य जातियो का सपोर्ट मिल जाएगा।
देश में बेरोज़गारी काफि बढ़ गयी है, युवाओं को नौकरी नही मिल रही इस मुद्दे से भी काफि वोट मिल सकते है। मायावती इस समझ संगठन को मज़बूत करने में लगी हुई है, क्यूँकी उनकी पार्टी लगातार चुनाव हारने के बाद टूट गयी है।
बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने आने वाले चुनावो की तैयारी शुरू कर दी है, मायावती की पार्टी यानी बहुजन समाज पार्टी जोरों - शोरो से चुनाव की तैयारी मेँ लगी हुई है, बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा यह है की वेह ब्राह्मणवाद को बिल्कुल पसंद नही करती है, उनका मन्ना यह है, भारत देश अगर पीछे है तो वोह इन ब्राह्मणों की वजह से इसलिए बहुजन समाज पार्टी दलितों, आदिवासी समुदायों को सपोर्ट करती है।
उनका मानना यह है की दलितों और आदिवासी समुदायों के साथ पहले बहुत से अन्याय हुए है, और आज भी हो रहे है इन्हे रोकने के लिए स्व श्री भीम राव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की तभी से दलितों और आदिवासी समुदायों को हक मिलना शुरू हुआ इससे पहले दलितों पर खूब अत्याचार हुए उन्हे पढ़ने - लिखने के अधिकार नही थे, उन पर खूब जुल्म किये, इसलिए जब कोई भी अत्याचार दलितों आदिवासियों के खिलाफ होते है तो मायावती उसका विरोध करती है , बहुजन समाज पार्टी उसका विरोध करती है।
कोई टिप्पणी नहीं