11 करोड़ के i phone की लूट : मध्य प्रदेश
के सागर में 11 करोड़ की कीमत के लगभग 1500 I phone लूट की चौकाने वाली घटना सामने आई है। लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीली चीज खिलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। अब इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने में एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया।
सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ऊड के ने बताया की फोन ले जाने वाले ने यह दावा किया है की 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुह बंद करके घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा की हम 11 करोड़ की कीमत के लगभग 1500 I phone लूट जाने की पुष्टि कर रहे है। इन फोनो का निर्माण करने वाली कंपनियों ने अब तक पुलिस से संपर्क नही किया।
कोई टिप्पणी नहीं